उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 को, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर होगी चर्चा

By

Published : Dec 14, 2021, 5:29 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल
प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल शामिल होंगे. इसमें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चर्चा होगी.

लखनऊ: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होनी है. यह बैठक 19 दिसंबर को होगी. इस बैठक में भारत के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करना है.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल

इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव माने जा रहे हैं. इस बैठक में यूपी से प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल शामिल होंगे. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि वैश्य समाज के कितने लोग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और किस पार्टी को हमें अधिक सम्मान देना है.

नटवर गोयल ने बताया कि इस बैठक में वैश्य समाज के लोग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें वैश्य समाज के लिए पंजाब और उत्तर प्रदेश अधिक महत्वपूर्ण हैं. पंजाब से भी अधिक महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश है. यहां पर देश में सबसे अधिक वैश्य समाज के लोग रहते हैं. यह देश का सबसे बड़ा राज्य है और सबसे अधिक विधानसभा सीटें भी यहां हैं.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की करीब 110 विधानसभा सीटों पर वैश्य समाज की भूमिका अहम होगी. इस बैठक में यह भी तय किया जाना है कि समाज के किन-किन नेताओं को चुनाव में उतारा जाना है और पार्टियों को कितने टिकट वैश्य समाज के लिए आरक्षित करने होंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है

नटवर गोयल ने कहा कि इसी आधार पर वैश्य समाज तय करेगा कि विधानसभा चुनाव में हमें किस पार्टी का साथ देना है. हमने यह तय किया है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी के आधार पर पार्टियों को चलना होगा. तभी उनको वैश्य समाज का पूरा समर्थन मिल सकेगा, वरना हम अपनी राजनीतिक शक्ति दिखा देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details