उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ के उपकेंद्र नहीं रोक पा रहे लाइन लॉस, अवर अभियंता को निलंबित करने का निर्देश

By

Published : Aug 23, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd ) के अधिकारी लाइन लॉस को कम करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिससे UPPCL चेयरमैन एम देवराज नाराज है. उन्होंने कहा कि जितनी बिजली पावर कॉरपोरेशन (Electricity Power Corporation) की तरफ से दी जा रही है उतना राजस्व भी वसूला जाए.

Etv Bharat
UPPCL चेयरमैन ने लखनऊ के उपकेंद्र का किया निरीक्षण

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी लगातार लाइन लॉस को कम करने के निर्देश जारी करते रहते हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ में ही वितरण लॉस को कम कर पाने में अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं. जो उपकेंद्र वितरण लॉस कम नहीं कर पा रहे हैं, उन पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd) के चेयरमैन सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने ऐसे उपकेंद्रों का दौरा किया. उन्होंने एक अवर अभियंता और एक कैशियर को निलंबित करने के निर्देश भी जारी किया.

कैशियर पर भी कार्रवाईःउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को सेस 1 और सेस 3 के अधिक वितरण हानि वाले क्षेत्र नादरगंज और मोहनलाल का औचक निरीक्षण किया. नादरगंज उपकेंद्र स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में स्थित कलेक्शन काउंटर पर लंबी उपभोक्ता की लाइन और विभागीय काउंटर पर बिजली बिल न जमा किए जाने पर उन्होंने यहां तैनात कैशियर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद अधिकारियों के बैठक करते UPPCL चेयरमैन एम. देवराज

UPPCL चेयरमैन एम. देवराज ने कहा कि इन्हें तत्काल चार्जशीट दी जाए. उसी परिसर के निकट स्थित 220 केवी ट्रांसमिशन केंद्र का भी चेयरमैन ने निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित पंजिका को चेक किया. जांच में वहां पर तैनात अवर अभियंता को बिना सूचना के कई दिनों से कार्यालय में अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित करने के निर्देश दिए. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज दोपहर बाद अमौसी एयरपोर्ट के औद्योगिक क्षेत्र स्थित नादरगंज पहुंचे. यहां पर अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव से बिजली व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग अब नहीं बढ़ाएगा ओटीएस योजना की अवधि, पांच दिन और आवेदन कर उठा सकेंगे छूट का फायदा

दिए ये निर्देशःउन्होंने निर्देशित किया कि वितरण हानियां रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं. कम से कम समय में वितरण हानियों को 10% के नीचे लाया जाए. इसके लिए मार्निंग रेड करने के साथ प्रभावी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बिजनौर, बंथरा, ज्योति, जयराजपुरी ,इंडस्ट्रियल एरिया, आवास विकास कॉलोनी, महरौनी, दरोगा खेड़ा, सुनहरा, गहरू और हसनपुर जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, राजस्व वसूली और ऑनलाइन हानियों की जानकारी ली. यूपी की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने और बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. ई-सुविधा काउंटर पर लंबी लाइन को देखकर चेयरमैन भड़क गए. उन्होंने कैशियर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र पर अनुपस्थित रहने पर अवर अभियंता अमरराज को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी जारी किए.

मोहनलालगंज उपकेंद्र का भी दौराःUPPCL चेयरमैन एम. देवराज ने इस दौरान मोहनलालगंज उपकेंद्र का भी दौरा किया. यहां पर उन्होंने सेस 3 के अंतर्गत मोहनलालगंज के अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी से बिजली आपूर्ति, राजस्व वसूली और लाइन लॉस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. कहा कि बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए लाइन लॉस पर प्रभावी रोक लगाई जाए लगातार अभियान चलाया जाए.

ये भी पढ़ें- विकास कार्यों पर मंत्री समूह ने की बैठक, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जताई नाराजगी

Last Updated : Aug 23, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details