उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में बारिश हुई कम, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

By

Published : Sep 6, 2022, 10:39 AM IST

यूपी के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण सितंबर माह में भी बारिश जारी रहेगी.

Etv Bharat
यूपी में कम बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का क्रम बरकरार है. अगस्त और सितंबर में बारिश होने से किसानों को लाभ मिल रहा है. लेकिन, जुलाई में हुई कम बारिश से उत्तर प्रदेश में बारिश का रिकार्ड खराब हो गया है. इसकी वजह से अनुमान बारिश के सापेक्ष 1 जून से 5 सितंबर तक वास्तविक बारिश 45 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई है. जुलाई में बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होती है. खासकर पूर्वांचल के किसान जो धान की खेती करते हैं. लेकिन, 20 जुलाई तक बारिश न होने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

66 जिलो में हुई कम बारिश

उत्तर प्रदेश के एक मात्र जिले चित्रकूट में अनुमान बारिश 667 मिलीमीटर के सापेक्ष 893 मिलीमीटर हुई, जोकि सामान्य से 34 प्रतिशत अधिक है. साथ ही 8 जिलों लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, एटा, फिरोजाबाद और ललितपुर में सामान्य बारिश हुई. बहराइच में 61 प्रतिशत, चन्दौली में 67 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 78 प्रतिशत, गोण्डा में 62 प्रतिशत, जौनपुर में 68 प्रतिशत, कानपुर देहात में 71 प्रतिशत, कौशाम्बी में 60 प्रतिशत, कुशीनगर में 70 प्रतिशत, मऊ में 61 प्रतिशत, सन्तकबीर नगर में 64 प्रतिशत, बागपत में 68 प्रतिशत, बुलन्दशहर में 61 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर में 77 प्रतिशत, गाजियाबाद में 79 प्रतिशत, ज्योतिबाफुलेनगर में 70 प्रतिशत, मुरादाबाद में 62 प्रतिशत, रामपुर में 72 प्रतिशत, शाहजहापुर में 63 प्रतिशत, शामली में 63 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक सामान्य बारिश 577 मिली के सापेक्ष 317 मिली रिकार्ड की गई, जोकि 45 प्रतिशत कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक सामान्य बारिश 661 मिली के सापेक्ष 367 मिली रिकार्ड की गई, जोकि 44 प्रतिशत कम है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 92% और न्यूनतम 55% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-यूपी में फिर सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें आज का रेट

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियश अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.2 डग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.8डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26.2डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियश कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details