उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, CM योगी ने दिया मदद का आश्वासन

By

Published : Aug 10, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 11:42 AM IST

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है. उनको दिल बुधवार को का दौरा पड़ा था. राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा था. हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के परिजनों से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.

Etv Bharat
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. बता दें कि बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वह बेहोश होकर गिर पड़े थे. जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए. जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी.

हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को कल हार्ट अटैक होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फोन करके उनके परिजनों से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा है राज्य सरकार के स्तर पर सरकार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगी . वहीं सरकार के स्तर पर एम्स के चिकित्सकों से भी बात कर बेहतर इलाज की बात कही गई.

टीवी और फिल्म की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Comedy Actor Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ा था. राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा था. बताया जा रहा है कि वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय जोर से नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की थी. जानकारी के अनुसार, उन्हें दो बार सीपीआर (CPR) देना पड़ा है.

'गजोधर भैया' के नाम से मशहूर राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह देश के मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन हैं.उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

टीवी सीरीज की बात करें तो साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी. वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. बता दें, राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं. नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.

क्या है सीपीआर (CPR)

सीपीआर (CPR) का फुल फॉर्म कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary resuscitation) होता है. बताया जाता है कि यह इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है. जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details