उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Assembly Election 2022: बसपा ने दंगों पर सपा और भाजपा को महिला अत्याचार पर घेरा

By

Published : Jan 31, 2022, 8:52 PM IST

बसपा भी अब विरोधियों पर हमलावर होने लगी है. राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर सपा-भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गंगा-जमुनी तहजीब कायम थी. शांति व्यवस्था बनी हुई थी.

etv bharat
bsp national general secretary satish chandra mishra bsp national general secretary राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनावी चौपाल 2022 बसपा प्रमुख मायावती BSP chief Mayawati मतदान की तारीख

लखनऊ : विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में बसपा भी अब विरोधियों पर हमलावर होने लगी है. उसने पोस्टर वार छेड़ दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर सपा-भाजपा को आड़े हाथ लिया.


बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने सपा-भाजपा दोनों के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए हैं. दोनों पर कटाक्ष करते हुए लिखा है 'जवाब कौन देगा'? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते यूपी में 134 दंगों का दाग लगा. यह जनता भूलने वाली नहीं है. वहीं, भाजपा सरकार में भी कानून व्यवस्था फेल है. स्थिति यह है कि यूपी में हर 2 घंटे पर एक महिला के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में यूपी की जनता को जवाब चाहिए.

ds
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती के शासन काल में सभी माताएं और बहने सुरक्षित थीं. एक भी दंगा नहीं हुआ. कानून व्यवस्था सबसे बेहतर थी, पूरे प्रदेश में गंगा-जमुनी तहजीब कायम थी. शांति व्यवस्था बनी हुई थी. अपराधी प्रदेश से खदेड़ दिए गये थे. उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर था. जब राम मंदिर पर न्यायालय का फैसला आया तब पूरे प्रदेश में शांति का माहौल बनाए रखा गया.
मायावती का ट्वीट

इसे भी पढ़ें:बसपा बोली- मुलायम और मोहन भागवत ने लिखी स्क्रिप्ट, अखिलेश-अपर्णा किरदार

बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति के बजट सत्र के पहले दिन दिए गए अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला भाषण रहा. पहले कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओे' के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा और दुर्दशा लगातार जारी है.

भारत माता की सही में जय तभी होगी जब उसकी संतानें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण और अन्याय आदि से मुक्त होंगी. साथ ही सुखी और सम्पन्न होंगी. वहीं, सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले वर्षों में लोगों के जीवन में तंगी और बदहाली बढ़ी है. गरीब और गरीब और अमीर और अमीर हो रहे हैं. यह घोर अनुचित है. इस दौरान बसपा प्रमुख ने कानपुर दुर्घटना पर शोक जताया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details