उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजादी के अमृत महोत्सव पर यूपी की जेलों से रिहा होंगे 136 कैदी

By

Published : Aug 15, 2022, 4:21 PM IST

यूपी की जेलों में सजा काट रहे 136 बंदियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 august independence day) के अवसर पर रिहा किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के अवसर पर जेल में बंद कैदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद सोमवर को मुख्यालय ने रिहा होने वाले कैदियों की सूची जारी कर दी है.
उत्तर प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे 136 बंदियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 august independence day) के अवसर पर रिहा किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया था. उसमें कहा गया था, कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के पहले चरण 15 अगस्त के अवसर पर बंदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा. जेल मुख्यालय ने रिहा होने वाले 136 बंदियों की सूची जारी की है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में छह पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पदक व शौर्य चिन्ह से सम्मानित


जेल मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूची में 86 ऐसे बंदी है, जिन्हें आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर रिहा किया जा रहा है. वहीं, रिहा होने वाले 50 वो बंदी है, जिन्हें बीते दिनों योग दिवस, विश्व स्वास्थ्य दिवस और गणतंत्र दिवस समेत खास दिनों में स्थाई नीति के तहत रिहा होने थे, लेकिन नहीं हो सके थे. इन 50 बंदियों को भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किया जा रहा है. कारागार मुख्यालय के प्रवक्ता संतोष वर्मा ने बताया कि 136 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा करने का शासन से आदेश जारी हुआ है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details