उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Corona Update: यूपी में 413 नए संक्रमित मरीज, 209 ने कोरोना को हराया

By

Published : Jun 16, 2022, 10:17 PM IST

प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पार थी. गुरुवार को 24 घंटे में 89 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 413 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 1849 पहुंच गई है.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना

लखनऊ: प्रदेश में गुरुवार को 89 हजार से अधिक टेस्ट किये गए. जिसमें 413 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. 209 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे. वहीं बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पार थी. वर्तमान में 1849 एक्टिव केस हैं.

11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी था. अब संक्रमण दर 2 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.

ये भी पढ़ें : UP Corona Update: यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार

एक्टिव केस अब 1849: राज्य में जनवरी के शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 1849 एक्टिव केस हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गये हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6,700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज़ लग गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details