उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना के 134 नए मामले, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ने पर फैजुल्लागंज पहुंची टीम

By

Published : May 28, 2022, 6:32 PM IST

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में 1,15,928 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,41,69,896 सैंपल की जांच की गयी है.

फैजुल्लागंज पहुंची टीम
फैजुल्लागंज पहुंची टीम

लखनऊ :कोरोना का प्रकोप यूपी में नियंत्रण में आ रहा है. शनिवार को 24 घंटे में 134 नए मामले आये हैं. वहीं, राजधानी के फैजुल्लागंज में उल्टी, दस्त के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम पहुंची. मोहल्ले में साफ-सफाई शुरू होने के साथ दवा का वितरण किया गया.

प्रदेश में 831 एक्टिव केस :अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में 1,15,928 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 134 नये मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,41,69,896 सैंपल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 121 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 20,55,056 लोग से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 831 एक्टिव मामले हैं.

ये भी पढ़ें : अल्ट्रासाउंड के लिए सिर्फ एक डॉक्टर, महिलाओं को लगाने पड़ रहे चक्कर

चार लाख से अधिक लगी डोज :राज्य में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. प्रदेश में एक दिन में 4,42,098 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक कुल पहली डोज 15,32,00,417 व दूसरी डोज 13,57,71,647 दी गयी है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,36,37,411 व दूसरी डोज 1,07,23,619 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 71,89,811 व दूसरी डोज 24,34,668 दी गयी है. इसके अलावा 30,99,551 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने कुल मिलाकर 32,60,57,124 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details