उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में राप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु टूटा, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

By

Published : Sep 29, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:16 AM IST

Etv Bharat

गोरखपुर में राप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु (Ugrasen Setu Kaparwarghat broken) टूटने से लोगों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

गोरखपुर:जिले मेंराप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु कपरवारघाट के पास बुधवार की देर शाम को (Ugrasen Setu Kaparwarghat broken) टूट गया. इसके बाद प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए आवागमन अनिश्चितकाल तक के लिए बंद करवा दिया और टूटे हुए पुल की जगह घेराबंदी करके निगरानी बढ़ा दी है.

राप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु टूट गया

कपरवारघाट स्थित पुल देवरिया और बड़हलगंज को जोड़ने वाला राप्ती नदी (Ugrasen Setu Kaparwarghat built on Rapti river) पर बना है. पुल का बड़ा हिस्सा टूट गया. इस कारण बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया. फिलहाल छोटे वाहनों का आवागमन रहेगा जारी. यह पुल 1986 में बनकर चालू हो गया था. यह पुल 8 मीटर लंबा और 2 मीटर चौड़ाई में टूटा है. पुल की गिट्टी टूटकर नदी में गिर गई. इसका सरिया दिखाई दे रहा है. यह पुल 2019 से 2022 तक 3 साल में तीन बार टूटा है.

पढ़ें-अयोध्या से सहजनवा तक फोरलेन में गड्ढों की भरमार, संभलकर चलें

बुधवार शाम करीब चार बजे गोरखपुर में राप्ती नदी पर बना पुल एक बार फिर टूट (Ugrasen Setu Kaparwarghat broken) गया. इसका निर्माण सेतु निगम देवरिया (Setu Nigam Deoria) ने करवाया था. घटना के बाद आधीक्षण इंजीनियर राष्ट्रीय मार्ग गोरखपुर कमला शंकर, अधिशासी इंजीनियर वीएस वर्मा, अधिशासी इंजीनियर नूर मोहम्मद, एनएच सहायक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार और एनएच सहायक इंजीनियर अतुल तिवारी मौके पर पहुंचे और पुल की मरम्मत का आंकलन किया. वहीं, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया.


पढ़ें-लंपी वायरस को लेकर सतर्कता, गोरखपुर में भेजी गई 5 लाख वैक्सीन की डोज

Last Updated :Sep 29, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details