उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अपील पर बहस के बजाय जमानत पर जोर सही तरीका नहीं : हाईकोर्ट

By

Published : Aug 20, 2022, 10:42 PM IST

etv bharat

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा के खिलाफ अपील पर बहस के बजाय जमानत पर जोर देने पर कहा कि यह सही तरीका नहीं है. इससे न्यायालय में लंबित मुकदमों में वृद्धि(Increasement in pending cases in court) होगी.

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए तैयार सजा के खिलाफ अपील पर बहस न कर केवल जमानत अर्जी पर जोर देने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा है कि ऐसा करने से लंबित वादों की संख्या ही बढ़ेगी. यह सही तरीका नहीं है. कोर्ट ने गंभीर अपराध में चौथी बार बिना किसी नये आधार के दाखिल जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति के जे ठाकर और न्यायमूर्ति अजय त्यागी की खंडपीठ ने उमेश गोसाईं की आपराधिक अपील पर दाखिल जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि अपील का पेपर बुक तैयार हो चुका है. अपील सुनवाई के लिए तैयार है, किन्तु अपीलार्थी अधिवक्ता अपील की सुनवाई की अनुमति नहीं दे रहा और जमानत अर्जी पर बहस का दबाव बना रहा है. जमानत पर रिहाई का जेल में बंद रहने के शिवाय नया आधार नहीं है, जिस पर जमानत पर रिहा किया जा सके.
यह भी पढ़ें:तथ्य छुपाकर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षक को हाईकोर्ट से राहत

यह भी पढ़े:एलडीए के पूर्व सचिव की पत्नी का कॉम्प्लेक्स गिराए जाने पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details