उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में क्षेत्र बजाजा कमेटी 3022 अज्ञात और असहाय मृतकों का करेगी अस्थि विसर्जन

By

Published : Aug 27, 2022, 9:39 AM IST

कोरोना काल में कोविड से काफी लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान कुछ परिजनों ने अपनों की अस्थियां लेने से इनकार कर दिया था. कई सालों से यह अस्थियां शवगृह में पड़ी हुई हैं. बजाजा कमेटी ने इनके अस्थि विसर्जन का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
क्षेत्र बजाजा कमेटी

आगरा: जनपद में कई लोगों ने कोरोना काल में अपनों को खो दिया था. कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपनों की ही अस्थियां लेने से इनकार कर दिया था. पिछले 2 साल में आगरा के शवगृह में अस्थियां अपनों का इंतजार कर रही हैं. इसे देखते हुए आगरा की क्षेत्र बजाजा कमेटी ने 3, 4 और 5 सितंबर को एक अष्टम अस्थि विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम बजाजा कमेटी की ओर से हर 3 साल में किया जाता है. लेकिन, इस बार 3022 अज्ञात और असहाय मृतकों के अस्थि फूलों का विसर्जन पहली बार होगा. इसमें 1500 अज्ञात और असहाय लोगों की अस्थियां हैं. वहीं, 1500 से अधिक अस्थियां उनकी हैं, जिनके वंशज हैं.

कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील व्हीकल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 3022 लोगों के अस्थि फूलों का विसर्जन किया जाएगा. 3022 अज्ञात मृतकों की आत्मा शांति के लिए हमारी कमेठी ने सभी धर्म गुरुओं के माध्यम से पूजा-पाठ कराने का निर्णय लिया है. आत्मा की शांति के लिए मुक्ति पाठ कराया जाएगा. ताकि, सभी की आत्मा को शांति मिल सके.

क्षेत्र बजाजा कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील व्हीकल ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-अपनों का इंतजार कर रहीं सैकड़ों लोगों की अस्थियां, श्मशान घाट नहीं पहुंच रहे परिजन

वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील व्हीकल ने बताया कि 3 सितंबर को विद्युत शवगृह पर अतिथियों के सम्मुख गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ हवन किया जाएगा. इसमें नगर के जनप्रतिनिधि श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके पश्चात अस्थि फूलों को कलश में भरकर मुक्ति रथ पर सजाया जाएगा. 4 सितंबर को शाम 3 बजे से कामाख्या देवी मंदिर हाथी घाट पर प्रशासनिक अधिकारी हरी झंडी दिखाकर विसर्जन यात्रा को रवाना करेंगे. सभी धर्म गुरु श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 5 सितंबर को सुबह 5 बजे एमजी रोड कार्यालय से अस्थि विसर्जन यात्रा एसी बसों से सोरों गंगा के लिए रवाना होगी.


यह भी पढ़े- नौ माह पूर्व लापता बालक की गन्ने के खेत में मिलीं अस्थियां व कपड़े, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details