उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीलीभीत: एक्स आर्मी मैन का तालाब में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Jun 13, 2019, 3:50 AM IST

पीलीभीत जिले के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में एक्स आर्मी मैन का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

एक्स आर्मी मैन का तालाब में मिला शव.

पीलीभीत:जिलेके थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी में एक्स आर्मी मैन का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने से आसपास के लोगों में भय का माहौल है. सूचना मिलने पर सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छल ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एक्स आर्मी मैन का तालाब में मिला शव.
तालाब में मिला शव...
  • पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी में एक्स आर्मी मैन का शव तालाब में मिला.
  • मृतक की पहचान मनबहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल के रूप में हुई है.
  • मनबहादुर 22 वर्ष पूर्व इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके थे.
  • मृतक मनबहादुर 22 वर्ष पहले ही देश की सुरक्षा करते हुए रिटायर हुए थे.
  • 10 जून को मृतक मनबहादुर नेपाल से अपनी पत्नी के साथ बस से दिल्ली के लिए निकले थे.
  • रात में आसाम हाईवे चौराहे पर एक ढाबे पर अपनी पत्नी के साथ खाना खा रहे थे, तभी पानी के लिए बाहर निकले थे.
  • वहीं से मनबहादुर अचानक गायब हो गए थे. आज दोपहर 2 बजे के लगभग मनबहादुर का शव तालाब में तैरता मिला.
  • मामले की सूचना मिलते ही सुनगढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details