उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाथरस: परिवहन विभाग के बैनर तले सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन

By

Published : Feb 5, 2019, 6:06 PM IST

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की सहभागिता से लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया. इसके तहत परिवहन विभाग के बैनर तले सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया.

सड़क सुरक्षा रैली (परिवहन विभाग).


हाथरस:सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत परिवहन विभाग के बैनर तले सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में स्कूटी सवार महिलाओं व छात्राओं ने हिस्सा लिया. परिवहन विभाग की इस रैली में एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए. सड़क सुरक्षा रैली में साथ चल रहे यमराज के किरदार वाले व्यक्ति ने सड़क पर बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चल रहे लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

सड़क सुरक्षा रैली (परिवहन विभाग).


इस रैली में आकर्षण का केंद्र बना परिवहन विभाग का यमराज रूपी युवक को जो लोगों से सड़क पर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने का अनुरोध कर रहा था. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ईंधन को बचाने को लेकर जरूरी टिप्स लोगों को बताईं.

सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर परिवहन विभाग रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इन रैलियों में स्कूली छात्र-छात्राएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. स्कूली छात्र भी सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने में और प्रचार प्रसार करने में सहयोग कर रहें हैं. इसी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तो सड़क हादसों में बड़े स्तर पर कमी आ सकती है.

Intro:up_hathras_05-02-2019_sadak suraksha raili_prashant kaushik

एंकर- 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूटी सवार महिलाओ व छात्राओ ने प्रतिभाग किया,परिवहन विभाग के अलावा रैली में 9 up वटालियन हाथरस के ncc केडेट भी रैली में हुए शामिल,सड़क सुरक्षा रैली में यमराज के रूप में एक किरदार ने सकड़ पर विना सीट बैल्ट लगाकर चल रहे और बिना हेलमेट लगा कर चल रहे लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। एआरटीओ परिवहन लालाराम ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।


Body:वीओ- हाथरस में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ यातायात पुलिस यूपी 9 एनसीसी बटालियन के जवानों के साथ स्कूली छात्राओं ने स्कूटी रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया वहीं आपको बता दें के रैली में मुख्य आकर्षण बनाने के लिए परिवहन विभाग ने एक यमराज रूपी युवक को सड़क सुरक्षा रैली में शामिल किया जिसमे सड़क पर रैली के आगे आगे यमराज चल रहे थे और जो लोग सड़क बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर चल रहे थे उनको हेलमेल व सीटबेल्ट लगाने का अनुरोध कर रहे थे वही साथ ही साथ महिलाओ ने भी सड़क सुरक्षा के नियमो की नारेवाजी के साथ लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने का अनुरोध किया ।सड़क सुरक्षा रैली की शुरुआत अलीगढ़ रोड स्थित 9 up ncc बटालियन से होती हुई देव मोटर्स तक पहुँची जहाँ पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहनों के ईंधन को बचाने के जैसे लोगो को जरूरी बातें बताई।
इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी व यातायात पुलिस ने सहभागिता की और लोगो को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।

बाइट- लाला राम। (एआरटीओ परिवहन हाथरस)



Conclusion:सड़क सुरक्षा के नियमो को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जो योजनाएं व रैली जैसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है वही स्कूली छात्र छात्राएं भी बढ़ चढ़कर सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने में और प्रचार प्रसार करने में सहयोग कर रहे है अगर इसी तरह लोग यातायात के नियमो के प्रति जागरूक हो जाएंगे तो सड़क हादसों में बड़े स्तर पर कमी आ जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details