उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छह सीएमओ-एमसीएमओ का फेरबदल, नर्सों का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन

By

Published : Jun 9, 2021, 9:44 PM IST

लखनऊ में 6 चिकित्‍सा अधिकारियों में फेरबदल किया गया है. साथ ही नर्सों की नौकरी का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: शासन ने 6 चिकित्‍सा अधिकारियों में फेरबदल किया है. वहीं नर्सों की नौकरी का रिकॉर्ड अब ऑनलाइन होगा. अभी तक डॉक्‍टरों का ब्‍योरा ही ऑनलाइन दर्ज किया जाता था. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें:किसानों के लिए विनाशकारी साबित हुए सरकार के 4 साल: अखिलेश

किए गए फेरबदल

विशेष सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य डॉ मन्‍नान अख्‍तर ने छह चिकित्‍सा अधिकारियों के फेरबदल के आदेश जारी किए हैं. इसमें सीएमओ बदायूं डॉ यशपाल सिंह को प्रशासनिक पद से हटा दिया है. इन्‍हें अब वरिष्‍ठ परामर्शदाता के पद पर बदायूं जिला अस्‍पताल भेज दिया गया है. वहीं सहारनपुर के एसीएमओ डॉ विक्रम सिंह को सीएमओ कानपुर देहात बनाया गया है. कानपुर देहात की महिला अस्‍पताल की सीएमएस डॉ शुभ्रा को जिले में ही एसीएमओ बनाया गया. इसके अलावा फरुर्खाबाद सीएमओ डॉ वंदना सिंह को सीएमएस महिला अस्‍पताल कानपुर देहात व बाराबंकी के एसीएमओ डॉ सतीश चंद्रा को सीएमओ फरुर्खाबाद बनाया गया है. इन सभी को तत्‍काल नवीन तैनाती का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

नर्सों के 7 हजार पद हैं खाली

डीजी हेल्‍थ डॉ डीएस नेगी ने सभी नर्सों का ब्‍योरा ऑनलाइन करने का आदेश दिया है. इसमें नर्सें मानव संपदा पोर्टल पर सेल्‍फ अप्रेजल भी भरेंगी. इसके अलावा उनका एसीआर भी ऑनलाइन होगा. साथ ही अफसरों को इनकी रिपोर्ट पर ऑनलाइन टिप्‍पणी भी देनी होगी. ऐसे में मैनुअल काम खत्‍म हो गया है. अभी तक नर्सों को एसीआर के लिए बाबुओं के चक्‍कर लगाने पड़ते थे. पूरी प्रक्रिया के लिए नर्सों-अधिकारियों को 31 दिसंबर तक का वक्‍त दिया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सात हजार के करीब नर्सों के स्‍थाई पद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details