उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जब दिल का टूटा तार...तो युवती ने प्रेमी संग मिल पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Oct 11, 2020, 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की प्रेमिका ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हत्यारोपी गिरफ्तार.
हत्यारोपी गिरफ्तार.

बाराबंकी:जिले में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. अवैध संबंधों में बाधक बन रहे युवक को एक युवती और उसके साथी ने लोहे के तार से गला कसकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

बता दें कि कोतवाली फतेहपुर कस्बे के नालापार मोहल्ले के स्वर्गीय गनी अहमद का बेटा मो. अहमद वाराणसी में रहकर बेकरी पर काम करता था. घटना से चार-पांच दिन पहले वह वाराणसी से घर लौटा था. बुधवार रात को वह घर से बिना खाना खाए निकल गया. रात में उसे उसके दो दोस्तों और एक लड़की के साथ देखा गया. सुबह अहमद के परिजनों को उसकी लाश खेत में पड़ी होने की खबर मिली.

मृतक के गले में लिपटा मिला लोहे का तार
मृतक अहमद के गले में खेतों के किनारे बाड़ के रूप में लगाये जाने वाले लोहे का पतला तार लपेटा हुआ था. साथ ही रस्सी भी लिपटी पाई गई. घटनास्थल के आसपास कई चप्पलें और रुपये बिखरे पड़े मिले. मृतक अहमद के भाई सुहैल ने बताया कि वह ड्रिंक करने का आदी था. रात में उसे उसके दो दोस्तों और एक युवती के साथ देखा गया था. परिजनों ने उन्हीं पर हत्या करने का आरोप लगाया था. कस्बा वासियों में युवती को लेकर चर्चाओं के आधार पर जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.

ये था पूरा मामला
मृतक मो. अहमद का पिछले 5-6 वर्षों से कस्बे की ही रहने वाली नीलम से प्रेम संबंध था. इस बात को आसपास के लोग जानते भी थे. तीन-चार वर्ष पहले अहमद वाराणसी में एक बेकरी में काम करने लगा था, जिससे वह घर कम आ पाता था. जब वह घर आता था तब नीलम के साथ घूमता था. इसी बीच नीलम का अवैध संबंध कस्बे के ही नसीरुद्दीन उर्फ मिथुन से हो गया और वह उसके साथ आने-जाने लगी. इधर जब अहमद वाराणसी से आया तो नीलम को नसीरुद्दीन के साथ देखकर वह नाराज हो गया और उससे झगड़ने लगा. झगड़ा शांत होने पर तीनों काजीबाग गए और साथ में बैठकर शराब पी. अहमद के नशे में हो जाने के बाद योजना के मुताबिक नीलम और नसीरुद्दीन ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसका गला रस्सी और लोहे के तार से घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details