उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

By

Published : Jun 18, 2021, 10:36 PM IST

पीलीभीत में एक निजी यात्री बस की टक्कर से बाइक से हो गई. इस सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया है.

etv bharat
etv bharat

पीलीभीत: जिले मे बीसलपुर बरेली मार्ग पर तेज गति से आ रही निजी यात्री बस की टक्कर से बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि दो किशोरियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें:कोरोना काल में अनाथ होने वाले बच्चों की आर्थिक मदद करेंगे सांसद वरुण

आरोपी हुआ फरार

बीसलपुर बरेली मार्ग पर चलने वाली निजी यात्री बस संख्या यूपी 21 बीएन 819 सवारियां लेकर रात लगभग 8:15 बजे बीसलपुर आ रही थी. ग्राम चुर्रा सकतपुर के पास बरेली जनपद के ग्राम भुता थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर निवासी कल्लू उम्र 20 वर्ष बाइक से अपनी चचेरी बहन सुदामा पुत्री भीमसेन, भतीजी सलोनी पुत्री राजपाल व बहन रजनी के साथ दवा लेने आ रहा था. युवक व उसके परिवार के सभी सदस्य बुखार से पीड़ित थे. चारों लोग बाइक पर सवार थे. जैसी ही उनकी बाइक उक्त ग्राम में स्थिति ईट भट्टें के पास पहुंची तभी बस के चालक ने लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कल्लू व सुदामा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सलोनी व रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें बरेली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है.

हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया. चुर्रा चौकी इंचार्ज गौतम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर खड़ी निजी यात्री बस व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details