उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

By

Published : May 7, 2021, 8:50 PM IST

बागपत में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

etv bharat
etv bharat

बागपत: जिले में 22 वर्षीय युवक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, एक बाइक और एक चाकू बरामद किया है. बीती 28 अप्रैल को मृतक के पिता राजबीर ने पुलिस को पूरे मामले की लिखित सूचना दी थी. पिता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक को पुलिस ने बचाया

दो आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 504, 506 और 34 में केस पंजीकृत किया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली. हलालपुर मंदिर के पास से पुलिस ने दोनों आरोपी सोनू और प्रभात को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details