राजस्थान

rajasthan

गांव की रॉयल वेडिंग : अलवर में साधारण परिवार शादी को बनाना चाहता था यादगार...दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लाया दूल्हा

By

Published : Nov 15, 2021, 5:33 PM IST

अलवर जिले के रामगढ़ गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर (The groom brought the bride by helicopter) में लेकर आया. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नर्सिंगकर्मी हेमंत अपनी दुल्हन नेहा को हेलीकॉप्टर से लेकर खूंटेटा खुर्द गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हे के पिता और भाई शादी को रॉयल बनाना चाहते थे. रामगढ़ उपखंड के बड़ौदा मेव थाना इलाके की नांगल टप्पा ग्राम पंचायत के खूंटेटा खुर्द गांव में यह रॉयल वेडिंग हुई. गांव निवासी लालाराम अपने छोटे बेटे हेमंद की शादी को यादगार बनाना चाहते थे. दुल्हन को लाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया. सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर में दूल्हा दुल्हन और दो रिश्तेदारों सहित सात लोग लक्ष्मणगढ़ से खूंटेटा खुर्द गांव पहुंचे. हेलीकॉप्टर ने गांव का चक्कर लगाया. दूल्हे के भाई ने कहा कि अंबानी अडानी जैसे पैसे वाले लोग हेलीकॉप्टर से दुल्हन ला सकते हैं तो हम जैसे साधारण लोग भी ला सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details