राजस्थान

rajasthan

सिरोही के जंगलों में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप...ब्लैक हेड रॉयल स्नेक

By

Published : Jul 8, 2021, 5:55 PM IST

पहाड़ों की ओट से घिरा सिरोही जिला जहां चारों ओर अरावली की पहाड़ियों में बड़ी संख्या में कई प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते हैं. इन पहाड़ियों में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के सांप भी मिलते हैं. सिरोही पहाड़ों में अतिदुर्लभ सांप मिला है जो बहुत कम जगह पाया जाता है. सिरोही में यह ब्लैक हेड रॉयल स्नेक पहली बार मिला है. सिरोही के बजरंग नगर में एक निर्माणाधीन मकान में एक सांप होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग और स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची. जिले में पहली बार मिला यह ब्लैक हेड रॉयल स्नेक नाम की प्रजाति का है जो अतिदुर्लभ है. यह सांप आमतौर पर जयपुर और सीकर में ही पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details