राजस्थान

rajasthan

Biparjoy Cyclone : झीलों की नगरी में बिपरजॉय का असर, बिल्डिंग का कांच टूटा...परीक्षाएं स्थगित

By

Published : Jun 17, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 1:10 PM IST

झीलों की नगरी में बिपरजॉय का असर

झीलों की नगरी उदयपुर में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तेज हवाओं की वजह से एमबी हॉस्पिटल की कार्डियोलॉजी बिल्डिंग का कांच नीचे गिर गया. जिसके कारण नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिल्डिंग के नीचे मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ. वहीं, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित होने परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, जिले भर से आ रही हल्की-हल्की बारिश की सूचना. गोगुंदा और गिर्वा में सर्वाधिक 49-49 एमएम बारिश दर्ज की गई है. 

Last Updated :Jun 17, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details