राजस्थान

rajasthan

झालावाड़ में पुलिस का 17वां दीक्षांत समारोह, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 4:53 PM IST

जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

झालावाड़. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बुधवार को वर्ष 2023 के 17वें बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जवानों का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. 306 प्रशिक्षु पुलिस जवानों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर पुलिस सेवा में शामिल होने की शपथ ली. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने पुलिस सेवा में शामिल हो रहे जवानों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करने की शपथ दिलाई. पुलिस जवानों ने दीक्षांत परेड समारोह में मार्च पास्ट, आत्मरक्षा के गुरु, कमांडो ट्रेनिंग, आपातकाल स्थिति से निपटने, भीड़ पर नियंत्रण करने का डेमो दिखाया. इस दौरान जवानों ने कई हैरतंगेज करतब भी दिखाए, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने कई मनमोहक राजस्थानी धुनों को बजाकर समारोह को यादगार बना दिया. पुलिस बैंड ने फिल्मी गानों, नीले गगन के तले, राजस्थानी धुन मारी घूमर छे, सारे जहां से अच्छा बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details