राजस्थान

rajasthan

उदयपुरः हवालात से फरार कैदी के मामले में आईजी का एक्शन, थानाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Sep 6, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 3:44 PM IST

Ghantaghar SHO line hazir, Udaipur news

उदयपुर जिले के घंटाघर थाने के हवालात से दो दिन पहले फरार हुए आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. उदयपुर आईजी ने इस मामले में थानाधिकारी व दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

उदयपुर. जिले के घंटाघर थाने के हवालात से एक आरोपी के फरार होने के मामले में उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान ने थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह और दो अन्य पुलसकर्मियों को लाइन हाजिर (Ghantaghar SHO line hazir) कर दिया है. साथ ही मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए हैं.

घंटाघर थाना की हवालात से एक आरोपी 2 दिन पूर्व पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर पुलिसिया तंत्र पर कई सवाल और निशान खड़े हुए. जिसके बाद उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान और एसपी राजीव पचार सोमवार को घंटाघर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. प्राथमिक तौर पर लापरवाही को देखते हुए घंटाघर थाना अधिकारी शैलेंद्र सिग को लाइन हाजिर कर दिया. इसी के साथ अन्य सिपाही सीताराम और हेड कांस्टेबल अरविंद को भी लाइन हाजिर किया गया है.

यह भी पढ़ें.सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, नेपाल के लोगों को ठगा

इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज के अधिकारी से करवाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि घंटाघर थाना हवालात से एक आरोपी हवालात की दो सलाखों को कोने से तोड़कर मौका पाकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसे लेकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.

यह था मामला

पुलिस ने आरोपी बादशाह खान को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. शहर के पहाड़ा क्षेत्र में फर्जी दिरहम देकर धोखाधड़ी करने के मामले में घंटाघर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार किया था. जिसमें बादशाह खान नाम के इस आरोपी को भी एक मोबाइल दुकान के संचालन का फर्जी दिरहम पकड़ा दिए थे.

शातिर आरोपी पिछले 2 दिन से पुलिस की कस्टडी में था लेकिन शनिवार को अचानक वह फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस उसे तलाश रही है. शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Last Updated :Sep 6, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details