राजस्थान

rajasthan

G20 Summit in March: जी20 की दूसरी बैठक के लिए केंद्रीय दल पहुंचा उदयपुर, तैयारियों को लेकर की बैठक

By

Published : Feb 10, 2023, 8:30 PM IST

जी20 शेरपा बैठक के बाद उदयपुर में मार्च में जी20 की दूसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए शहर में एक केंद्रीय दल पहुंचा और इसने स्थानीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की.

G20 Sustainable Finance Working Group meeting in Udaipur
जी20 की दूसरी बैठक के लिए केंद्रीय दल पहुंचा उदयपुर, तैयारियों को लेकर की बैठक

उदयपुर.जी20 शेरपा बैठक के बाद अब मार्च में प्रस्तावित जी20 की द्वितीय बैठक (सस्टेनेबल फाइनेंशियल वर्किंग ग्रुप मीटिंग) की तैयारियों को लेकर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का दल दौरे पर शहर पहुंचा. इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अंजलि राजोरिया सहित अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार, शहर भ्रमण और बैठक कार्यक्रमों में अपेक्षित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अतिथियों के मनोरंजन के लिए होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संक्षिप्त हों और मेहमानों को यहां की कला संस्कृति से रूबरू कराने वाले हों. उन्होंने शहर की झीलों, बाजार व शिल्पग्राम के भ्रमण की व्यवस्था बसों के माध्यम से करने का सुझाव दिया. आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया.

पढ़ें:शेरपा ने किए कुम्भलगढ़ व रणकपुर का भ्रमण, अदभुत स्थापत्य कला देख हुए अभिभूत...लोक कलाकारों संग झूमे

उदयपुर की खूबसूरती से होंगे रूबरू:कलक्टर ने कहा कि उदयपुर शांत और खुबसूरत शहर है और जी-20 की इस बैठक के दौरान आयोजित होने कार्यक्रम शहर के समीप प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ही होंगे. उन्होंने मंत्रालय से पहुंचे अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पूर्व में आयोजित बैठक की तरह पूरी गंभीरता के साथ व्यवस्थाएं की जाएंगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले मेहमान शहर की एक अच्छी छवि लेकर अपने साथ जाएं. इस दौरान अतिथियों के एयरपोर्ट आगमन के दौरान पारंपरिक ढंग से स्वागत, उनके ठहराव, आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था के साथ अन्य सभी आवश्यक इंतजाम समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें:G20 Sherpa Meeting : भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर हुई व्यापक चर्चा...ये मुद्दे रहे शामिल

बैठक में बताया गया कि जी20 की द्वितीय बैठक में विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों का आगमन 20 मार्च की दोपहर से होगा और प्रस्थान 24 तक करेंगे. इस दौरान होने वाली बैठकों के साथ शहर के पर्यटन स्थल की विजिट, सांध्यकालीन कार्यक्रम के साथ अन्य आयोजनों के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में वित्त मत्रालय से आए अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे और आयोजन को भव्य बनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details