राजस्थान

rajasthan

Suicide in Anupgarh : जमीन खरीद में धोखाधड़ी से व्यथित किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 8:26 PM IST

Farmer Dies By suicide, अनूपगढ़ जिले में शनिवार को एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. किसान ने एक सुसाइड नोट में जमीन बेचने में हुए धोखाधड़ी का जिक्र किया है. घटना के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस थाने पर धरने पर बैठ गए.

Farmer Dies By suicide in Anupgarh,  suicide in Anupgarh
जमीन खरीद में धोखाधड़ी से व्यथित किसान ने की आत्महत्या.

अनूपगढ़. जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन खरीद में धोखाधड़ी से व्यथित होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए रायसिंहनगर पुलिस थाने पर धरने पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की. रायसिंहनगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद बिश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं.

परिजनों का आरोप है कि तीन दिन पहले पुलिस में परिवाद भी दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. किसान ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने कुछ लोगों से लेनदेन का हवाला भी दिया है. मृतक के पुत्र का आरोप है कि दलाल ने जमीन बेचने में उसके पिता के साथ धोखाधड़ी की है. जिस जमीन को दिखाया गया, उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई और अन्य कृषि भूमि की रजिस्ट्री कर दी गई. जमीन की धोखाधड़ी में आरोपियों ने लाखों की नकदी भी हड़प ली, जिससे परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें. Suicide in Baran : प्रेमी संग फरार हुई 6 बच्चों की मां, आहत पति ने की आत्महत्या

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार : ग्रामीणों ने बताया है कि गांव 17 SAD के देशराज बावरी ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पुत्र ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दूसरी ओर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में यह मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details