राजस्थान

rajasthan

सड़क हादसा: श्रीगंगानगर में बस पलटने से 5 लोग घायल, राजसमंद में 1 युवक की मौत

By

Published : Nov 18, 2020, 11:56 PM IST

सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर प्रेमनगर के निकट लोक परिवहन बस चालक ने ओवरटेक करते समय सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दी. वहीं, बस भी सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी में आधी पलट गई. इससे एकबारगी यात्रियों में कोहराम मच गया.

सड़क हादसे में मौत  सड़क हादसे में बस पलटा  सूरतगढ़ बीकानेर हाईवे  सड़क हादसे की खबर  News of road accident  Suratgarh Bikaner Highway  Bus overturns in road accident  Death in road accident  Road accident in Rajsamand
हाईवे पर पलटा बस...

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बस सवार चार-पांच यात्रियों को भी मामूली चोट आई. घायलों को निजी वाहन से राजियासर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया. सूचना पर राजियासर थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार लोक परिवहन की बस सुबह सूरतगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी. हाईवे पर प्रेमनगर के निकट अन्य वाहनों को ओवरटेक करते समय बस ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. साथ ही बस चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दियाय. गनीमत रही कि बस मिट्टी में धंसकर आधी पलट गई. इससे बाइक सवार आस मोहम्मद (35) पुत्र असलीन मोहम्म्द निवासी ग्वालियर के सिर और पैर में अधिक चोट आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बस में सवार 4-5 यात्रियों को भी मामूली चोट लगी. घायल आस मोहम्मद को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ः नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से वैन सवार दो युवक गंभीर घायल...

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोक परिवहन बस चालक तेज गति में बस को हाईवे पर अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा था कि अचानक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में फंस गई. बस में करीब 10 से अधिक यात्री सवार थे.

युवक की मौत

राजसमंद के देवगढ़ में स्थित भीम थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल की मर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.

सड़क हादसे में युवक की मौत

भीम थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को नेशनल हाइवे पर बरार देवडंगरी के पास बेकाबू आइसर ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार मिठु सिंह रावत निवासी थाना जवाजा जिला ब्यावर की दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर भीम पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच, शव को कब्जे में लेकर हाईवे एम्बुलेंस से शव भीम अस्पताल की मर्चरी रखवाया गया. साथ ही शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को जब्त कर दिया. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details