राजस्थान

rajasthan

अरावली की पहाड़ियों में दो जगह लगी आग, वन विभाग की टीम कर रही बुझाने के प्रयास

By

Published : Apr 21, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 11:30 PM IST

सिरोही जिले के तलवार नाका और चंडेला की पहाड़ियों में आग लग गई. वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

fire broke out in 2 places in Aravali range
अरावली की पहाड़ियों में दो जगह लगी आग, वन विभाग की टीम कर रही बुझाने के प्रयास

तलवार नाका और चंडेला की पहाड़ियों में लगी आग

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित चंडेला और तलवार नाके की पहाड़ियों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम दोनों जगह मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

माउंट आबू अभ्यारण क्षेत्र रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि तलवार नाके की पहाड़ियों में आग लगी. जिस पर माउंट आबू से 10 सदस्य टीम मौके के लिए रवाना की गई, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं जानकारी में सामने आया कि चंडेला की पहाड़ियों में सुबह करीब 5 बजे आग लगी. जिसपर पर तलहटी और अनादरा से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आग से सूखा चारा सहित पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं. माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र

पढ़ेंःFire in Jhalawar: नवलखा किले के स्मृति वन में लगी भीषण आग, लाखों के पौधे जलकर खाक

डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना अभ्यारण क्षेत्र में रोजाना हो रही है. वन विभाग की रिस्पॉन्स टीम बहुत फास्ट है, जिसके चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाता है. हवा के चलते कई बार आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. घने जंगल में विभाग ने जगह-जगह फायर वाचर तैनात किए हुए हैं, जो आग लगने की सूचना वन विभाग को देते हैं. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच आग बुझाना शुरू कर देती है.

पढ़ेंःFire Incident in Jaipur : अवैध केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं 13 दमकल गाड़ियां...

झालावाड़ की बाघेर घाटी के जंगल में लगी आगः झालावाड़ जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर बाघेर घाटी के जंगल में गुरुवार देर रात अचानक से भीषण आग लग गई. इस दौरान कई औषधीय पौधे और झाड़ियां सुलग गईं. घाटी से गुजर रहे राहगीरों ने आग लगने की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. जिसके बाद खानपुर एसडीएम श्याम सुंदर, तहसीलदार भरत यादव, नायब तहसीलदार मोहन के साथ पटवारी अभिषेक मालव भी मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलवाया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Last Updated :Apr 21, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details