ETV Bharat / state

Fire Incident in Jaipur : अवैध केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं 13 दमकल गाड़ियां...

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर के बेगस में आवासीय कॉलोनी में बने एक केमिकल गोदाम में गुरुवार शाम आग लग (Fire in a chemical factory in Jaipur) गई. आग इतनी भीषण है कि 13 दमकल गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हैं.

Fire in a chemical factory in Jaipur
अवैध केमिकल गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में जुटी 13 दमकल

जयपुर. गुरुवार देर शाम बेगस के आवासीय कॉलोनी में बने एक केमिकल गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच (Fire incident in chemical factory in Jaipur) गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बगरू थाना अधिकारी व 13 दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

घटना गुरुवार देर शाम 5 बजे की है, जहां अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी में बने केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पर बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण मौके पर पहुंचे. साथ ही कस्बेवासियों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर 13 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. केमिकल गोदाम में आग लगने से एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरा खाली करवा लिया है. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

पढ़ें: Fire in Three Factories : 16 घंटे की मशक्कत के बाद अलवर की तीन फैक्ट्रियों में लगी आग पर पाया काबू, 6 दमकल की गाड़ियां लगीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.