राजस्थान

rajasthan

सीकर सड़क हादसाः NH-52 पर पुलिया से नीचे गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

By

Published : Sep 18, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:48 PM IST

road accident in sikar, सीकर में सड़क हादसा
रींगस में हुआ बड़ा सड़क हादसा ()

खंडेला के रींगस में एनएच 52 पर ठीकरिया के पास पुलिया से एक कार नीचे गिर गई. कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई.

खंडेला (सीकर). रींगस इलाके में शनिवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच 52 पर ठीकरिया के पास पुलिया से एक कार नीचे गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे जिसमें पांचों की दर्दनाक मौत हो गई.

NH-52 पर पुलिया से कार निचे गिरी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई

रींगस पुलिस ने शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतकों के शवों की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया

बताया जा रहा है कि कार सवार जयपुर से सिकर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान ठिकरिया के पास कार पुलिया के नीचे गिर गई. जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीकर हादसे पर किया ट्वीट

घटना स्थल पर ग्रामीण भारी संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए. पुलिस पूरी जानकारी में जुटाने में लगी हुई है कि कार में सवार कौन थे और कहा जा रहे थे.

Last Updated :Sep 18, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details