राजस्थान

rajasthan

Khatu Shyam Ji Temple : 17 अक्टूबर रात्रि से बंद रहेंगे मंदिर के पट, जानिए कब कर सकेंगे दर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:54 PM IST

सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के पट 17 अक्टूबर रात 10:30 बजे से 18 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे.

Khatu Shyam Ji Temple
Khatu Shyam Ji Temple

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के पट 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. विशेष सेवा पूजा और तिलक के कारण एक दिन मंदिर के पट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार 17 अक्टूबर रात्रि 10:30 बजे से 18 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मंदिर के पट दर्शन के लिए बंद रहेंगे.

इस समय के लिए बंद रहेंगे पट : श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सभी श्याम भक्तों के लिए 18 अक्टूबर को श्री श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना और तिलक होने के कारण मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे. 17 अक्टूबर रात्रि 10:30 बजे से 18 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बाबा श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे. भक्त इस अवधि के बाद ही दर्शन के लिए पधारें.

ये भी पढ़ें. Khatu Shyam Mela 2023: खाटूश्याम बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, तीन लाख से अधिक ने लगाई धोक

ये भी पढे़ं. चाकसू में खाटू श्याम का 26 फीट ऊंचा भव्य अलौकिक सजा दरबार, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

खाटू श्याम जी की है विशेष मान्यता :बता दें कि राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम जी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. उन्हें कलयुग के श्रीकृष्ण का अवतार कहा जाता है. माना जाता है कि श्रीखाटू श्याम जी के सामने जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ कुछ भी मांगता है तो बाबा श्याम उसकी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करते हैं. बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त रोजाना खाटू श्याम पहुंचते हैं.

Last Updated :Oct 15, 2023, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details