राजस्थान

rajasthan

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा ने डाला वोट, किया पूर्ण बहुमत मिलने का दावा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 2:41 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना मत डाला. इस दौरान उन्होंने दावा कि प्रदेश में इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है.

Govind Singh Dotasra casts his vote
गोविंद सिंह डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार बनाने को लेकर किया ये दावा

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में अपने गांव कृपाराम की ढाणी में दोपहर को मतदान किया. इस दौरान पीएससी के डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष महरिया बौखलाहट में है. इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया.

डोटासरा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया अनर्गल लोगों से उलझ रहे हैं. पुलिस से उलझ रहे हैं. धक्का-मुक्की कर रहे हैं. अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. लोगों से मिसबिहेव कर रहे हैं. अगर उन्होंने 34 साल की राजनीति में विकास किया होता, तो ये नौबत नहीं आती. अभी राजस्थान में 17 गारंटी काम कर रही है. पांच साल का गुड गवर्नेंस काम कर रहा है. 36 कौम के लोग आशिर्वाद देकर पुनः सरकार बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की विकास व गुड गवर्नेंस को वोट दें.

पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र, सचिन पायलट और प्रताप सिंह ने सिविल लाइन्स में किया मतदान

डोटासरा ने कहा कि जनता जो फैसला करती है, वो सही करती है. जनता अपना मूड बना चुकी है और कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान कर रही है. पीसीसी चीफ ने कहा कि पिछली बार हमारी एक सीट बहुमत से कम रह गई थी, लेकिन इस बार पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बन रही है. सीकर जिले में भी पिछली बार की तरह हम सभी सीट जीत रहे हैं.

पढ़ें:Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता

8 सीटों पर 93 प्रत्याशी मैदान में: सीकर जिले में आज 22 लाख 15 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सीकर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र से 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मतदान के लिए 2068 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है. 2018 की तुलना में इस बार 2 लाख 30 हजार नए मतदाता बढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details