राजस्थान

rajasthan

Protest in Sikar: बढ़ती चोरी-लूटपाट का विरोध, कमला मोदी मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2022, 6:17 PM IST

Protest in Sikar

सीकर जिले के नीमकाथाना में लगातार हो रही लूट-पाट की घटनाओं के विरोध में (Theft cases in Sikar Market) मंगलवार को कमला मोदी मार्केट के व्यपारियों ने रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत करवाया.

सीकर. जिले के नीमकाथाना में सोमवार देर रात कमला मोदी मार्केट में करीब आधा दर्जन (Theft cases in Sikar Market) दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी लूटपाट की घटनाओं के विरोध में कमला मोदी मार्केट के व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रामलीला मैदान अग्रसेन सर्किल पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यपारियों को समझाने का प्रयास किया.

व्यपारियों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हो रही चोरी लूट-पाट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर मौके का जायजा लिया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें. आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के प्रस्ताव का विरोध...247 कृषि उपज मंडियों समेत चावल और दाल मिलें रहीं बंद...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मार्केट में चौकीदार लगाने और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने बात कही. जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके. वहीं व्यापारियों ने भी क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है. वहीं क्षेत्र में चोरी लूटपाट की घटनाओं को लेकर व्यापार महासंघ ने मीटिंग कर नीमकाथाना बंद का आह्वान किया. व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने दो दिन के भीतर कार्रवाई न करने की स्थिति में अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी दी है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details