राजस्थान

rajasthan

सीकर: बकरा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 11:57 AM IST

सीकर के खंडेला थाना पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीज उर्फ नोल्या कुरैशी को झुंझुनू जिले के नवलगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपना नाम बदलकर गांवों में बकरों को खरीदने का काम करता था और मौका पाकर बिना रुपए दिए मौके से पशुओं को लेकर फरार हो जाता था.

goat thief arrested in Khandela, goat theft in Khandela
बकरा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीज उर्फ नोल्या कुरैशी को झुंझुनू जिले के नवलगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपना नाम बदलकर गांवों में बकरों को खरीदने का काम करता था और मौका पाकर बिना रुपए दिए मौके से पशुओं को लेकर फरार हो जाता था. आरोपी के खिलाफ खंडेला सहित अन्य थानों में पशु चोरी के मामले दर्ज हैं. कुछ समय पूर्व आरोपी खंडेला थाने के गांव रलवाता से बिना रुपए दिए बकरे ले गया था.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को महेंद्र कुमार निवासी रलावता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई रही थी कि 4 जनवरी को उसके घर सलीम पुत्र अली मोहम्मद नाम बता कर बकरे खरीदने आया. उसकी माता से 5 बकरे बकरियों के भाव 40,500 में तय किए. उसके बाद बोला बकरे गाड़ी में डलवा दो. मेरा भाई पास की ढाणी में गया हुआ है. वह आ रहा है, उसके आने के बाद रुपए दे दूंगा. परिजन उसके विश्वास में आकर पशुओं को गाड़ी में डलवा दिया और माता जी गाड़ी में लिखे मोबाइल नम्बर लिख कर घर के अंदर चली गईं. आरोपी मौका देखकर बिना रुपए दिए ही पशुओं को लेकर फरार हो गया.

पढ़ें-फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान मिला नकली सेलवेज कपड़ा, लाखों का कपड़ा जब्त

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजीत उर्फ नोल्य्या को नवलगढ़ से गिरफ्तार किया. आरोपी ने रलावता, चौकड़ी के अलावा रानोली, बलारा, रामगढ़ सेठान में इस तरह की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details