राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी संगठन...गहलोत सरकार में लोगों का जीना हुआ दूभर : दीया कुमारी

By

Published : Nov 29, 2020, 5:42 PM IST

राजसमन्द सांसद दीया कुमारी पंचायती राज चुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही हैं. एक सभा के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की बागडोर गलत हाथों में चला गया है. मौजूदा सरकार जनता की भलाई के लिए कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठा रही है. ऐसे में जनता को एहसास हो गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बहुमत देकर भारी भूल कर दी है.

MP Diya Kumari,  Rajsamand Panchayati Raj Election
दिया कुमारी

राजसमन्द. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता के बीच पहुंच कर जिताने की अपील कर रहे हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रविवार को कुम्भलगढ़ विधानसभा के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आमजन से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए नजर आई.

दीया कुमारी ने कहा कि गांव की सरकार ही गांव के विकास की दिशा तय करेगी. गांव की सत्ता गलत हाथों में चली गई तो विकास का काम ठप्प पड़ जाएगा. पहले से ही कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के लोगों का जीना दूभर कर रखा है. किसान, युवा, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों को यह अहसास हो गया है कि दो साल पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार को बहुमत देकर भारी भूल की थी. सांसद ने कहा कि जनता के पास भूल सुधारने का स्वर्णिम अवसर है. कमल के फूल पर बटन दबाकर कांग्रेस को सबक सिखाए. राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल को तीन गुना करना और सरचार्ज बढ़ाना जनता के साथ सरासर अन्याय था.

पढ़ें-राजसमंदः एक दिवसीय दौरे पर देवगढ़ पहुंची सांसद दिया कुमारी, प्रदेश कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

सांसद दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र विरोधी संगठन है. मोदी सरकार द्वारा किये गए ऐतिहासिक राष्ट्रवादी कार्यों का विरोध करके यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस परिवारवाद पर टिकी वह पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र से पहले परिवार विशेष है. वहीं कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वाले तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है. ये ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी वातावरण बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता समझदार है ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details