राजस्थान

rajasthan

एनटीसीए टीम ने कुंभलगढ़ नेशनल पार्क में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व की संभावनाएं टटोली

By

Published : Sep 4, 2021, 10:57 PM IST

Kumbhalgarh National Park, Rajasmand news
कुंभलगढ़ नेशनल पार्क में एनटीसीए का भ्रमण ()

कुंभलगढ़ नेशनल पार्क रावली टॉटगढ़ सेंचुरी में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व की संभावनाओं को तलाशने के लिए एनटीसीए एक्सपर्ट टीम ने वन का भ्रमण किया.

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के कुंभलगढ़ नेशनल पार्क रावली टॉटगढ़ सेंचुरी में प्रस्तावित टाइगर रिजर्व की संभावनाएं तलाशने के लिए चार सदस्यों की एनटीसीए की एक्सपर्ट कमेटी राजसमंद पहुंची. टीम के सदस्यों ने वन का भ्रमण करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक ली.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को चार सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी जोजावर वन का निरीक्षण करने के बाद दोपहर बाद कुंभलगढ़ नेशनल पार्क पहुंची. टीम के सदस्यों ने रावली टॉडगढ़ कालीघाटी, पाली जिले के जोजावर दुधालेशर से लेकर देसूरी एवं कुंभलगढ़ वन खंड में भ्रमण किया. वन क्षेत्र में पहुंचकर पानी की उपलब्धता की जानकारी ली. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कुंभलगढ़ नेशनल पार्क में बाघ के लिए बहुत अच्छा माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details