राजस्थान

rajasthan

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना युवा और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है- डॉ. चंद्रभान

By

Published : Jun 24, 2022, 3:26 PM IST

प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर कई जगहों पर लगातार विरोध प्रदर्शन (Protest against Agnipath Scheme in Rajasthan) किया जा रहा है. प्रतापगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान ने भी योजना का विरोध करते हुए केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि इस योजना का तो विरोध होना ही चाहिए.

Dr Chandrabhan statement on Agnipath Scheme
एक दिवसीय दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान

प्रतापगढ़.प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बीसूका उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान एक दिवसीय (Protest against Agnipath Scheme in Rajasthan) दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना पर निशाना साधा. उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि इस योजना का तो विरोध होना ही चाहिए. उन्होंने कहा वो खुद सैनिक कल्याण बोर्ड के मंत्री रह चुके हैं.

सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए जाते हैं. लेकिन उनके साथ केंद्र सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वो ठीक नहीं है. इससे सैनिकों और सेना की मर्यादा को ठेस पहुंच रही है. सैनिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. 4 साल में वो क्या कुछ कर पाएगा, ये सभी अच्छी तरह से जानते हैं.

केंद्र सरकार ने सैन्य अधिकारियों को मोहरा बनाकर इस योजना को थोपने का प्रयास किया है. इसका पुरजोर तरीके से विरोध होना चाहिए. उन्होंने सैन्य अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद के लिए स्थाई और सैनिकों के लिए अस्थाई नौकरी चाहिए, ये भेदभाव बिल्कुल नहीं चलेगा. सरकार को युवाओं के लिए सेना में स्थाई नौकरी की योजना लागू करनी चाहिए.

पढ़ें. Agnipath Scheme: झुंझुनू में 19 साल के युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले- अग्निपथ को लेकर तनाव में था

जोधपुर में भी विरोध: जोधपुर में भी सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना का कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. राजस्थान में जोधपुर इस विरोध का केंद्र बनता जा रहा है. शुक्रवार को एनएसयूआई ने इस योजना के लिए भाजपा आरएसएस को जिम्मेदार बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

जयपुर में निकाली गई रैली: संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर किसान, मजदूर, छात्र, युवा और महिला संगठनों की ओर से शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर अग्निपथ योजना के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन से पहले खासा कोठी सर्किल से जयपुर कलेक्ट्रेट तक एक रैली भी निकाली गई. प्रदर्शन के बाद अति जिला कलेक्टर प्रथम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें. देश के आर्थिक हालात खराब, उसी का नतीजा अग्निपथ: डॉ चंद्रभान

खेतड़ी/झुंझुनूं में बस पर पथराव:खेतड़ी पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में बस पर पथराव करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी श्रीनगर भागने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि 17 जून को खेतड़ी कस्बे में केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना को लेकर सैकड़ों युवक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान खेतड़ी से जयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस को उत्पाती युवकों ने रुकवाकर उस पर पथराव किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details