ETV Bharat / state

देश के आर्थिक हालात खराब, उसी का नतीजा अग्निपथ: डॉ चंद्रभान

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:33 PM IST

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के (Dr Chandrabhan reacted on Agnipath Scheme) उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने समिति कक्ष में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर निशाना साधा.

Dr Chandrabhan reacted on Agnipath Scheme
डॉ चंद्रभान का अग्निपथ योजना पर बयान

चित्तौड़गढ़. 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान गुरुवार को चित्तौड़गढ़ (Dr Chandrabhan reacted on Agnipath Scheme) आए. यहां उन्होंने डीआईडी हॉल में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इन्हें धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. समिति कक्ष में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के आर्थिक हालात खराब होते जा रहे हैं. ये योजना उसी का नतीजा है, जो देश के युवा वर्ग के लिए खिलवाड़ साबित होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार के सामने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को वेतन तथा पेंशन देने का संकट खड़ा हो गया है, उसी का नतीजा अग्निपथ योजना के रूप में सामने आया. सैनिक को पार्ट टाइम रखने का परिणाम बहुत भयानक होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का ये गलत फैसला है, जोकि कृषि कानूनों की तरह एक दिन सरकार को वापस लेना होगा.

डॉ चंद्रभान का अग्निपथ योजना पर बयान

पढ़ें. Congress against Agnipath : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 27 जून को, 'तीसरी आंख' बन ऑब्जर्वर्स रखेंगे नेताओं पर नजर

महाराष्ट्र संकट पर डॉ चंद्रभान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हारे या फिर जीते, हर हालत में सरकार बनाना चाहती है. जनता की ओर से नकारे जाने के बावजूद पहले मध्य प्रदेश फिर कर्नाटक में चुनी हुई सरकार को गिरा कर सरकार बनाई. अब महाराष्ट्र में इसे दोहराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने राज्यपालों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इन राज्यों में राज्यपाल पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, जो इस पद की मर्यादा के विपरीत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.