राजस्थान

rajasthan

पाली नगर परिषद सभागार में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

By

Published : Oct 15, 2022, 2:26 PM IST

Fire in City Council Auditorium

पाली के नगर परिषद सभागार कक्ष में शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग (Fire in City Council Auditorium) गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे सभागार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पाली. नगर परिषद सभागार कक्ष में शनिवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग (Fire in City Council Auditorium) गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे नगर परिषद सभागार को चपेट में ले लिया. दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने की सूचना पर नगरपरिषद आयुक्त बृजेश रॉय, सभापति रेखा राकेश भाटी समेत आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी. दमकल खाली होने की वजह से करीब 45 मिनट देरी से पहुंची तब तक आग ने पूरे सभागार को चपेट में ले लिया. सभागार के निर्माण में लकड़ियों फोम पीओपी सहित प्लास्टिक का उपयोग किया गया था जिसकी वजह से आग ने पूरा भवन अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए नगरपरिषद, रीको की एक दर्जन गाड़ियों के साथ ठेकेदारों के ट्रैक्टरों से तीन घण्टो के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

नगर परिषद सभागार में लगी आग

पढ़ें:पाली की टेक्टासटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों कपड़ों के थान जले

गनीमत रही कि नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय के आग लगने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे, जिसकी वजह से नगरपरिषद के कई जरूरी दस्तावेज आग के हवाले होने से बच गए. उन्होंने नगर परिषद सभागार में आग लगते ही सभी दस्तावेजों को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया. दमकल की गाड़ी जहां 45 मिनट देर पहुंची तो वहीं परिषद भवन में लगा फायर सिस्टम भी पूरी तरह से फैल साबित हुआ. कर्मचारियों ने फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर सिस्टम खराब होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया जिससे पूरा भवन को आग की चपेट आ गया. गौरतलब है कि नगर परिषद सभागार का निर्माण 2012 तत्कालीन सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से करवाया था. जिसके बाद शहर के प्रमुख कार्यक्रम भी इसी सभागार में करवाये जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details