राजस्थान

rajasthan

Pali : हाईवे पर महापड़ाव करने वाले 53 किसान नेताओं पर मामला दर्ज, जानें पूरा मामला...

By

Published : Oct 16, 2022, 11:54 AM IST

Cases registered against 53 farmer leaders

पाली जिले में जवाई बांध जल वितरण की बैठक की मांगों को लेकर किसान 14 अक्टूबर को नेशनल हाईवे 62 पर महापड़ाव डाला (Case registered against 53 farmer leaders) था. इस मामले में पुलिस ने किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी सहित 53 लोगों लोगों पर मामला दर्ज किया है.

पाली. किसान महापड़ाव के दौरान मांगे नहीं मानी जाने के बाद 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर जाम लगाने को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी सहित 53 लोगों के पुलिस ने मामला दर्ज (Case registered against 53 farmer leaders) किया. पुलिस ने सांडेराव थाने में नेशनल हाईवे जाम करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और लोगों को भड़काने के आरोप में किसानों पर मामला दर्ज किया है. मामला सांडेराव थाना प्रभारी सरजील मलिक की ओर से दर्ज करवाया गया है.

थाना प्रभारी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया किसान सांडेराव में किसानों की बैठक बाबा रामदेव मंदिर पर चल रही थी. यहां किसान नेता जयेंद्र सिंह गलथनी सहित अन्य वक्ताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और भीड़ को नेशनल हाईवे जाम करने के लिए उकसाया और उत्तेजित भीड़ ने बैरिकेड हटाकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर 14 अक्टूबर की दोपहर 2:15 पर नेशनल हाईवे पर पत्थर कांटे लगाकर रास्ता जाम किया और खुद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए. जिससे उधर से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, 6 दिन से महापड़ाव पर

रिपोर्ट में बताया कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से समझाइश के बाद 14 अक्टूबर की देर रात 3:40 पर किसानों ने जाम हटाया. गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक पाली में आयोजित करने से किसान नाराज हो गए थे और बैठक फिर से जवाई बांध पर करने की मांग को लेकर महापड़ाव पर बैठ गए और 7 दिन तक महापड़ाव के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई के नेतृत्व में 14 अक्टूबर को रात 3:40 पर समझाइश कर हाईवे जाम हटाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details