मकराना (नागौर). अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभातीलाल जाट ने शुक्रवार को मकराना नगर परिषद के सभागार में कोरोना वायरस की रोक थाम को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित नगर परिषद के कर्मचारियों की एक बैठक ली. इस बैठक में कोरोना वारयस की रोक थाम को लेकर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.
इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सकों और उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सहयोग किए जाने को लेकर पार्षदों से आग्रह किया गया. साथ ही मकराना में कोरोना सर्वे को लेकर टीमों का गठन किया गया है. सभी टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे के दौरान संबंधित वार्ड पार्षद का भी सहयोग लिया जाए. इन्हें भी सर्वे के दौरान अपने साथ रखें.
वहीं सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त जिन मरीजों को चिन्हित किया गया है, उनकी दैनिक रूप से स्क्रीनिंग कर उपचार किए जाने पर खास ध्यान देने को कहा गया है. स्थानीय अधिकारियों की ओर से इस संबंध में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. मकराना शहरी क्षेत्र में कोरोना सर्वे पूरा किए जाने के लिए बीएलओ कंपाउंडर की ड्यूटी, आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ लगा कर, दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए है.