ETV Bharat / city

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारणों का किया जा रहा रिव्यू: डीजीपी भूपेंद्र सिंह

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पर पूरे प्रकरण का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा जल्द ही ऐसे किसी निष्कर्ष पर हमें नहीं पहुंचना चाहिए, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल टूटे.

पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का किया जा रहा रिव्यू,  Policeman's review of getting corona positive
पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने का किया जा रहा रिव्यू
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 42 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पूरे प्रकरण का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा है कि एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जल्द ही ऐसे ही किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.

पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का किया जा रहा रिव्यू

जिससे अन्य पुलिसकर्मियों के मनोबल में कमी आए. राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और जो भी पुलिसकर्मी इस समय फील्ड में तैनात हैं, उन सब की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जयपुर में जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके पॉजिटिव पाए जाने के कारणों का रिव्यू किया जा रहा है. जो भी पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात है और खासकर जो मेडिकल टीम के साथ ड्यूटी कर रहा है. उन्हें विशेष सूट पहनने को दिया जा रहा है.

साथ ही मास्क और ग्लव्स के साथ अन्य तमाम सावधानियां भी बरती जा रही हैं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि जयपुर पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई सूट और अन्य संसाधन मौजूद हैं. साथ ही उन तमाम संसाधनों का प्रयोग भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में 42 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पूरे प्रकरण का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा है कि एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जल्द ही ऐसे ही किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.

पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का किया जा रहा रिव्यू

जिससे अन्य पुलिसकर्मियों के मनोबल में कमी आए. राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और जो भी पुलिसकर्मी इस समय फील्ड में तैनात हैं, उन सब की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जयपुर में जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके पॉजिटिव पाए जाने के कारणों का रिव्यू किया जा रहा है. जो भी पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात है और खासकर जो मेडिकल टीम के साथ ड्यूटी कर रहा है. उन्हें विशेष सूट पहनने को दिया जा रहा है.

साथ ही मास्क और ग्लव्स के साथ अन्य तमाम सावधानियां भी बरती जा रही हैं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि जयपुर पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई सूट और अन्य संसाधन मौजूद हैं. साथ ही उन तमाम संसाधनों का प्रयोग भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.