राजस्थान

rajasthan

पायलट के पोस्टर हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर निगम के कार्मिक ने कहा- साहब के आदेश से हट रहे

By

Published : Dec 6, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 10:57 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा के तहत कोटा में लगे पोस्टर को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों के बीच (Congress Poster Controversy) विवाद चल रहा है. पोस्टर वार को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप व दौर और सोशल मीडिया पर जारी है.

Poster Controversy in Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोटा में पोस्टर विवाद

कोटा.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच (Rajasthan Congress Crisis) जारी खींचतान को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शांत करवा दिया. लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई सुलह जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पाई है. क्योंकि पोस्टर को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों के बीच विवाद कोटा जिले में चल रहा है. पोस्टर वार को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप व दौर सोशल मीडिया पर जारी है.

इसके साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पायलट के पोस्टर हटाने का विरोध जता रहे हैं. इनके पोस्टर को हटाने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण के कार्मिक पहुंचे हुए हैं. जिनके साथ नगर निगम के होमगार्ड की टीम भी थी. इस दौरान कांग्रेस नेता ने जो पूछा कि किसके आदेश से हटा रहे, हो तो उन्होंने कहा कि नगर निगम दक्षिणी आयुक्त राजपाल सिंह के आदेश से हट रहे हैं. हालांकि इस दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस नेता यह भी कह रहे हैं कि केवल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी के ही पोस्टर रहेंगे क्या.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पीसीसी के पूर्व सचिव और सचिन पायलट के टीम के सदस्य राम कुमार दाधीच ने भी (Gehlot Pilot Controversy) आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कई सारे पोस्टर लगाए थे. लेकिन इन सब को हटवा दिया गया है. यह किसने हटाए हैं, इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया. लेकिन उनका कहना है कि सभी पोस्टर पर सचिन पायलट के फोटो पर थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टर उनके अकेले के नहीं हटाए गए हैं, अन्य भी सचिन पायलट के जो करीबी नेता हैं, जिनके फोटो लगे हुए थे, वे सभी हटा दिए गए हैं.

कांग्रेस नेता अमित सूद का ट्वीट...

केवल गहलोत के पोस्टर, पायलट गायबः कोटा शहर में जगपुरा से लेकर नॉर्दन बाइपास तक केवल इक्के-दुक्के पोस्टर में ही सचिन पायलट नजर आ रहे हैं. जबकि ज्यादातर पोस्टर सीएम गहलोत के हैं. हालांकि, इन पोस्टरों में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कई अन्य नेताओं के फोटो लगे हुए हैं. इसके अलावा जिला कार्यकारिणी के पोस्टर लगे हैं, जिनमें भी फोटो उनके लगाए हुए हैं.

पढ़ें :हिमाचल और गुजरात के नतीजों का दिखेगा राजस्थान में असर...जानिए क्या है कारण

प्रहलाद गुंजल की मदद करने वालों के लगे हुए हैं शहर में पोस्टरः कांग्रेस नेता अमित सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साथ ही लिखा है कि जिला कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर शहर में लगाएं हैं, लेकिन उनमें पदाधिकारियों के नाम गायब हैं. यहां तक कि आरोप लगा दिया कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जाकर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का समर्थन करने वाले लोगों के पोस्टर शहर भर में लगे हुए हैं. यह वह लोग हैं जिनको प्रहलाद गुंजल एक बार धमकी दे दे, तो यह कांग्रेस का कार्य करना छोड़ देते हैं. इस पोस्ट में लिखा है कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर में मुख्य कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है. हालांकि, यह शहर कांग्रेस के महासचिव से जुड़ा मामला बताया है.

राम कुमार दाधीच का ट्वीट...

नुक्कड़ सभा की जगह भी बदलीः भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की 7 दिसंबर को कोटा जिले के लाडपुरा विधानसभा एरिया के आलनिया में सासा रिसोर्ट के पास एक नुक्कड़ सभा आयोजित होनी थी. इसको लेकर संशय बना हुआ था. शुरुआत में सासा रिसोर्ट की जगह को फाइनल किया था, लेकिन बाद में बदलने की बात अब आई है और आनन-फानन में राहुल गांधी के यात्रा के इस इलाके में पहुंचने के 1 दिन पहले ही इसकी जगह बदल दी. लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू का कहना है कि अब यह सभा केबल नगर में आयोजित होगी.

Last Updated : Dec 7, 2022, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details