राजस्थान

rajasthan

हाड़ौती संभाग के दौरे पर सीएम गहलोत, भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का लेंगे जायजा

By

Published : Dec 2, 2022, 9:14 AM IST

सीएम अशोक गहलोत भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों को लेकर आज हाड़ौती संभाग के दौरे पर आएंगे. गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों में जुटा है.

सीएम गहलोत
सीएम गहलोत

कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों को लेकर आज हाड़ौती संभाग के दौरे पर आएंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री अहमदाबाद से विशेष विमान से दोपहर एक बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सवा एक बजे झालावाड़ के रायपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री परसादी लाल मीणा और शांति धारीवाल भी कोटा से झालावाड़ दौरे पर जा सकते हैं. गहलोत 1:45 झालावाड़ जिले के रायपुर कृषि उपज मंडी में उतरेंगे, जिसके बाद 1 घंटे तक वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. रायपुर से झालावाड़ सड़क मार्ग पर भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे झालावाड़ पुलिस लाइन में बने हेलीपैड से कोटा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 4:30 बजे कोटा पहुंचेंगे और यहां से 4:45 बजे जयपुर से रवाना होने का कार्यक्रम है.

पढ़ें- बन गई बात...विजय बैंसला भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले, पधारो म्हारे देश

बता दें, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. अगले दिन 5 दिसंबर सुबह 6 बजे राहुल गांधी की यात्रा निकल पड़ेगी. यह यात्रा राजस्थान में कुल 15 दिन रहेगी. प्रदेश के कुल 7 जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी. इस दरमियान बीच में दो दिन का ब्रेक भी प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details