राजस्थान

rajasthan

कोटा में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

By

Published : Jan 12, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 7:16 PM IST

कोटा के नयापुरा में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

3 killed in Kota
कोटा में ट्रेन से कटकर 3 की मौत

कोटा. शहर के नयापुरा थाना इलाके से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के बोरखेड़ा में गुरुवार को ट्रेन कटकर 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया, जिनमें से दो व्यक्तियों की शिनाख्त हो गई है. बाकी एक शव की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. नयापुरा थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि तीनों नशे के आदी थे और यह नशे में ही रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे. इन्हें ट्रेन के आने का पता नहीं चला, जिसके चलते इनकी मौत ट्रेन से टक्कर लगने से हो गई.

घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन हुई: नयापुरा थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो के अनुसार, घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बोरखेड़ा फ्लाईओवर से जंक्शन की तरफ जा रहे रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुई. रेलवे के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सबसे पहले बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. उसके बाद नयापुरा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में शंटिंग के दौरान SLR कोच डिरेल, देखिए Video

पुलिस का बयान जानिए: राजेंद्र कमांडो ने बताया कि मृतक तीनों शख्स नशे के घर कारण छोड़ा हुआ है. ये लोग स्मैक और अन्य नशे के आदी थे. इस कारण खानाबदोश की तरह रहते थे. मौके से इनके पास से लोहे के सरिए के टुकड़े भी मिले हैं. माना जा रहा है कि ये लोग लोहा चुराकर जा रहे थे और ट्रेन से टक्कर लगने से इनकी मौत हो गई. इनमें से दो व्यक्तियों की शिनाख्त सुल्तानपुर निवासी 40 वर्षीय जगदीश मीणा पुत्र रामदेव और चेचक निवासी रतन पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है. जबकि तीसरे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated :Jan 12, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details