राजस्थान

rajasthan

करौली के एक और सैनिक की मौत...दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था इलाज

By

Published : Sep 4, 2021, 6:14 PM IST

करौली के सैनिक की मौत, Karauli soldier died
करौली के एक और सैनिक की मौत ()

युद्धाभ्यास के दौरान घायल सैनिक ने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सैनिक की मौत खबर के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

करौली. जिले के नादौती उपखंड के निकट ग्राम बेड़े का पूरा निवासी सेना में हवलदार पद पर तैनात कैलाश चन्द खटाना की शनिवार को दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में देहांत हो गया. सैनिक की मौत से गांव में शोक की लहर छा गई है.

जानकारी के अनुसार सैनिक कैलाश चन्द खटाना 31मार्च 2004 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. जम्मू की 11 गार्डस में हवलदार के पद पर तैनात थे. हवलदार कैलाश चन्द 20 अगस्त को युद्धाभ्यास के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गए थे. उनका दिल्ली की आर्मी अस्पताल में उपचार चल रहा था. शनिवार दोपहर उन्होंने आर्मी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी मिलते ही गांव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी.

जानकारी के अनुसार कैलाश का पार्थिव देह रविवार को आने की संभावना है. जिसके बाद गांव बेड़े का पूरा तेसगांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दे, बीते दिनों नादौती उपखंड अन्तर्गत गांव कैमरी बाड़ा निवासी सैनी वीरेन्द्र गुर्जर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details