राजस्थान

rajasthan

जन आक्रोश रैली निकालने को लेकर भाजपा और पुलिस के बीच टकराव

By

Published : Dec 4, 2022, 4:31 PM IST

Jan Aakrosh Rally in Karauli
Jan Aakrosh Rally in Karauli ()

करौली शहर में रविवार को जन आक्रोश रैली को शहर के हटवारा बाजार से निकालने (Jan Aakrosh Rally in Karauli) को लेकर पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच टकराव हो गया. कुछ देर चले विवाद और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

करौली.शहर में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश रैली निकालने को लेकर पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच टकराव (Jan Aakrosh Rally in Karauli) हो गया. इस दौरान भाजपा नेता करौली शहर के हटवारा बाजार से जन आक्रोश रैली को निकालने के लिए अड़ गए. मौके पर करौली एसपी नारायण सिंह टोंगस सहित पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे और समझाइश कर यात्रा को दूसरे रूट से रवाना किया गया.

दरअसल रविवार को गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली (Clash between Police and BJP leaders in Karauli) जा रही थी. रैली नगर नगाडखाने दरवाजे से रवाना होकर फुटाकोट चौराहे, हटवारा बाजार गणेश गेट होकर कलेक्ट्रेट सर्किल की तरफ जाना चाहती थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रैली को फुटाकोट चौराहे से बड़े बाजार की ओर डायवर्ट करने की बात कही. इसपर भाजपा नेता रैली को हटवारा बाजार से निकालने की बात पर अड़ गए और वही पर धरने पर बैठ गए.

भाजपा और पुलिस के बीच टकराव.

पढ़ें. राहुल के पायलट-गहलोत कांग्रेस के एसेट वाले बयान पर पूनिया ने कसा तंज, कही ये बात

इस दौरान भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी भी नजर आई. मामला गरमाता देख बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से समझाइश कर रैली को बड़े बाजार होते हुए रवाना किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. 2 अप्रैल को नवसंवत्सर के अवसर पर करौली में शहर में हुई हिंसा के बाद करौली जिला पुलिस सतर्क है. हिंसा हटवारा बाजार में ही हुई थी. ऐसे में पुलिस ने हटवारा बाजार की तरफ बैरिकेडिंग कर यात्रा को रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details