राजस्थान

rajasthan

भाजपा को लोगों को लड़वाने में पीएचडी हासिल है: पवन खेड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 7:37 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: जोधपुर में बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को लड़वाने में पीएचडी हासिल है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाए.

Rajiv Shukla targets BJP
कांग्रेस नेता और सांसद राजीव शुक्ला

जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि भाजपा एक रणनीति पर नहीं चल रही है. उनको समझ में नहीं आ रहा है कि प्रचार कैसे करें? मोदीजी एक दिन कहते हैं राजस्थान में कुछ नहीं हुआ. फिर कहते हैं इनके काम जारी रखेंगे. उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड पर हम उन्हें बताते हैं कि हत्यारे भाजपाई थे. तब वापस जवाब नहीं मिलता है.

बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में खेड़ा ने कहा कि हमारी सरकार की गारंटी को काउंटर करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता आते हैं, लेकिन उनके पास कोई मुदृदा नहीं है. इधर-उधर की बात करते हैं. लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं. भाजपा के लोगों की इसमें पीएचडी है. खेड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनहित के काम किए हैं. उसके बाद भी अगर गलती से भी सरकार वापस नहीं आती है, तो आने वाली सरकारें कुछ नहीं करेंगी. क्योंकि वे कहेंगे अशोक गहलोत ने इतना काम किया फिर भी सरकार नहीं बनी तो काम करने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें:उदयपुर में पवन खेड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले -'राजस्थान में रिवाज बदलेगा राज नहीं'

खेड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि में राजस्थान का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित है. अब हम 50 लाख स्वास्थ्य बीमा दे रहे हैं. जबकि आयुष्मान में 5 लाख रुपए की सीमित उपलब्धता है. गहलोत सरकार ने अपने पिछले 98 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. ऐसे में राजस्थान में काम करने वाली सरकार वापस मौका मिलना चाहिए. जिसके प्रति हम आश्वस्त हैं. अगर यह चूक हो गई, तो राजस्थान पीछे चला जाएगा. खेड़ा ने आरोप लगाया कि केंद्र के कृषि मंत्री तोमर का बेटा विदेश में गांजे की खेती कर रहा है. 10 हजार करोड़ का घोटाला है. बाबा बालक नाथ ने 52 करोड़ हवाला के जरिए कनाडा पहुंचाया गांजे की खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए. इनके लिए सीबीआई व ईडी कहां है?

पढ़ें:पवन खेड़ा ने वीडियो किया जारी, बाबा बालकनाथ पर कनाडा में जमीन खरीदने को लेकर लगाए आरोप

योगी जी अशांति नहीं करें:खेड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राजस्थान आते हैं कहते हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लेकिन उनके खुद के प्रदेश में एक महिला अधिकारी का वीडियो सामने आया जिसे देखकर विचलित हो सकते हैं. वह कह रही है कि सुरक्षित नहीं हूं. ऐसे में उनको अपना राज्य देखना चाहिए. हमारी मातओं-बहनों को अपमानित क्यों कर रहे हैं. राजस्थान में अशांति फैलाने का काम उनको नहीं करना चाहिए. जोधपुर शहर से बसपा की प्रत्याशी सुनिता चौधरी ने इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की. जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details