राजस्थान

rajasthan

बड़ी खबर : जोधपुर में कृषि मंडी व्यापारी के गाड़ी चालक से 12 लाख की लूट

By

Published : Aug 16, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 3:39 PM IST

जोधपुर में सब्जी के होलसेल व्यापारी के चालक से बदमाशों ने 12 लाख रुपए लूट लिए. चालक शनिवार की रात जोधपुर सब्जी लेकर गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Rs 12 lakh looted in Jodhpur, जोधपुर क्राइम न्यूज
12 लाख रुपए की लूट

जोधपुर. जिले में एक सब्जी के होलसेल व्यापारी के चालक से तीन बदमाशों ने 12 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

12 लाख रुपए की लूट

शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं और लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसा ही मामला जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां कृषि मंडी के व्यापारी के चालक से बदमाशों ने रात 2:30 बजे लगभग 12 लाख रुपये लूट ली.

पीड़ित मगाराम जाट सब्जी का होलसेल व्यापारी है. उसने अपने चालक नैनाराम को देर रात सब्जी और पैसे लेकर जोधपुर भेजा था. चालक करीब रात 2:30 बजे जोधपुर पहुंचा. जहां भदवासीया स्थित कृषि मंडी के पास तीन लुटेरों ने चालक से मारपीट की और उससे करीब 12 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद चालक ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी. व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें.धौलपुरः इनामी बदमाश श्याम तिवारी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

एसपी ईस्ट दरजाराम बोस ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस लूट के पीछे दो व्यापारियों का झगड़ा है. जिनका सब्जी की गाड़ियां भरवाने को लेकर पहले से ही रंजिश चल रही है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details