राजस्थान

rajasthan

स्पेशलः समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद से बाजार हुए गुलजार, अब तक 41.85 करोड़ की हुई खरीदारी

By

Published : Dec 19, 2019, 11:00 AM IST

भोपालगढ़ कस्बे में मूंग की खरीद शुरु हो गई है. इस बार मूंग खरीदी के लिए समर्थन मूल्य 7 हजार 050 रुपए है. वहीं खरीद केंद्र पर समिति के ओर से किसानों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

Purchase of Moong in Bhopalgarh,  भोपालगढ़ में मूंग की खरीद
मूंग खरीदी की रिपोर्ट...

भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ क्षेत्र में इस बार मूंग की पैदावार अच्छी हुई है. वहीं क्षेत्र के किसानों को इसके अच्छे मूल्य भी मिल रहे हैं. भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजफेड की ओर से मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 050 तय किया गया है.

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद से बाजार हुए गुलजार

बता दें कि, अब तक लगभग 3 हजार 53 किसानों के 59 हजार 373 क्विंटल की मूंग खरीद हो चुकी है. जिसकी कीमत लगभग 41 करोड़ 85 लाख रुपए है. खरीद का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. वहीं टोकन कटवाने का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही है.

ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: बेटियों के काम नहीं आ रही सरकारी की ओर से मिलने वाली साइकिलें, ये है बड़ी वजह

लेखापाल सुखदेव रलिया ने बताया कि भोपालगढ़ क्रय केंद्र पर अबतक 3हजार 053 किसानों के मूंग खरीद किया गया. क्षेत्र के किसान को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति स्तर पर बारदाना, कांटे, सीसीटीवी और सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है. किसानों को टोकन मूंग ट्रॉली के खरीद केंद्र पर पहुंचने पर ही दिया जा रहा है.

रलिया ने बताया कि मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया ने मूंग खरीद केंद्र का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया. इस दौरान प्रतिदिन 100 किसान अलग-अलग 10 कांटो के माध्यम से अपनी मूंग खरीद करवाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं. वहीं एक दिन में किसान अधिकतम 25 किंवटल तक मूंग की बिक्री कर सकता है. साथ ही किसानों सो प्रति बीघा 1 क्विंटल 43 किलो के हिसाब से मूंग खरीद हो रही है.

Intro:भोपालगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद 42 करोड़ की हो गई ।ऐसे में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।Body:
फैक्ट फ़ाइल-- किसान 3053
कांटे- 10
बैग खरीद 118745
किंवटल खरीद 59373
कुल मूल्य 41करोड़ 85 लाख रुपए
भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य ₹7050 पर
अब तक लगभग 3053 किसानों के 59373 क्विंटल की मूंग खरीद हो चुकी है। जो लगभग 41 करोड़ 85 लाख रुपए की है। Conclusion:भोपालगढ़ में मूंग खरीद से बाजार हुए गुलजार
41 करोड़ 85 लाख रुपए की भोपालगढ़ में मूंग खरीद हुई

फैक्ट फ़ाइल-- किसान 3053
कांटे- 10
बैग खरीद 118745
किंवटल खरीद 59373
कुल मूल्य 41करोड़ 85 लाख रुपए
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य ₹7050 पर
अब तक लगभग 3053 किसानों के 59373 क्विंटल की मूंग खरीद हो चुकी है। जो लगभग 41 करोड़ 85 लाख रुपए की है। लेखापाल सुखदेव रलिया ने बताया कि भोपालगढ़ क्रय केंद्र पर 3053 किसानों के मूंग खरीद किया गया। क्षेत्र के किसान को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति स्तर पर बारदाना,कांटे ,स्थान ,सीसीटीवी एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है ।खरीद का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चल रहा है। तुलाई हेतु टोकन मूंग ट्रॉली खरीद केंद्र पर पहुंचने पर ही दिया जा रहा है।टोकन सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही दिया जा रहा है।किसान अपना मुंह खुला टोली में लेकर आये।रलिया ने बताया कि मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया ने मूंग खरीद केंद्र का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रतिदिन 100 किसान अलग-अलग 10 काँटो के माध्यम से अपनी मूंग खरीद करवाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं। प्रति किसान अधिकतम 25 किंवतल की मूंग खरीद करवा सकता है। प्रति बीघा 1 क्विंटल 43 किलो के हिसाब से मुंग खरीद हो रही है। मूंग खरीद केन्द्र परसराम मदेरणा स्टेडियम में रखा गया है।

बाईट--- सुखदेव रलिया, लेखापाल, भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details