राजस्थान

rajasthan

Lumpy Skin Disease : पशुपालन विभाग में अवकाश पर रोक, 22 नोडल अधिकारी बनाए

By

Published : Aug 3, 2022, 7:04 PM IST

Leaves of animal husbandry department banned in Jodhpur due to lumpy skin disease, 22 nodal officers appointed

जोधपुर में मवेशियों में फैल रही लंपी डिजीज के चलते प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाए हैं. साथ ही उच्च स्तर की सतर्कता बरती जा रही है. इसी के चलते पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है. बीमारी की रोकथाम के लिए 22 नोडल अधिकारी बनाए गए (22 nodal officers appointed) हैं. साथ ही लंपी प्रभावित क्षेत्रों में पुशओं की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है.

जोधपुर: जिले में मवेशियों में फैल रही लंपी डिजीज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीमारी से पार पाने के लिए पुशपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी (Leaves banned due to lumpy disease) है. किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.

इसके अलावा जोधपुर जिल के लिए 22 नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं. ये नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के लिए लंपी स्कीन डिजीज से संबंधित कार्यों के लिए उत्तरदायी होंगे तथा स्थानीय प्रशासन से नियमित समन्वय स्थापित रखते हुए बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. संयुक्त निदेशक संजय सिंघवी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 0291-2940315 है. यह 24 घंटे काम करेगा. किसान, पशुपालक अपनी परेशानी यहां बता सकते हैं. कंट्रोल रूम के प्रभारी सीनियर वेटेनरी डॉक्टर आंनदराज पुरोहित को बनाया गया है.

पढ़ें:Lumpy Disease in Cows : राजस्थान में फैला गायों में संक्रामक रोग लंपी, हजारों की हुई मौत...

विभाग ने इस बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों से पशुओं की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. जिले में अब तक 600 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. जोधपुर शहर के नजदीक भी केस रिपोर्ट हुए हैं. विभाग ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र की पंजीकृत गौशालाओं तथा लंपी स्किन डिजीज अंतर्गत प्रशासन द्वारा स्वीकृत या संचालित पशु शिविरों का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाए. गौशालाओं या अन्य स्थान पर बीमार पशु मिलने की स्थिति में उपचार से जुड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details