राजस्थान

rajasthan

जागते रहो : Credit Card एक्टिवेट करने के नाम पर 1.30 लाख ठगे, कैमरा खरीदने के चक्कर मे गंवाए 15 हजार

By

Published : Mar 9, 2021, 10:43 AM IST

साइबर ठगों का जाल इतना बड़ा हो चुका है कि हर आम से खास इन अपराधियों के शिकंजे में आने लगा है. जोधपुर में भी लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे हैं. शहर के मंडोर थाने में ठगी के दो मामले दर्ज हुए हैं जिनमें साइबर ठगों ने बड़े ही शातिराना ढंग से पीड़ितों को अपना शिकार बना लिया.

Cyber Crime in jodhpur, साइबर ठगी जोधपुर
Cyber Crime in jodhpur, साइबर ठगी जोधपुर

जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के 2 मामले सामने आए हैं दोनो मामले मंडोर थाना क्षेत्र के है. जिनमें एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर 1 लाख 30 हजार का उसके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन होने का मामला सामने आया है तो दूसरे मामले में ऑनलाइन कैमरा खरीदने का चक्कर में 15 हजार गवाने की बात सामने आई है.

मंडोर थाना में साइबर ठगी के मामले

मंडोर थाने में दर्ज पहले मामले में बताया गया है कि मूलतः झुंझुनू निवासी प्रदीप कुमार माली जो वर्तमान में जोधपुर में गोकुल जी की प्याऊ के पास रहता है. जिन्हें हाल ही में फलोदी के एड्रेस पर आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था. जिसे लेकर जोधपुर आए. इस दौरान उनके पास एक लड़की का कॉल आया जिसने खुद को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के लिए वेरीफाई करने की बात कही. इसको लेकर कुछ सवाल जवाब किये और ओटीपी भी मांगा. प्रदीप सवालों का जवाब देता रहा इस दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ठग ने ₹130000 का ट्रांजैक्शन उसके क्रेडिट कार्ड से कर लिया. इस ट्रांजेक्शन की जानकारी उसे बैंक द्वारा आए फोन से पता चली. जिसके बाद उसने अपना कार्ड ब्लॉक करवाया. मंडोर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंःभीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत

टुकड़ों में 15 हजार लिए, फिर 99 दिन में डिलीवरी का कहा

मंडोर थाना क्षेत्र में ही पहाड़गंज शिव मंदिर के पास रहने वाले रोहित सिंह ने भी साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक कैमरे का विज्ञापन देखा था. जिसमें दी गई जानकारी के आधार पर संपर्क भी किया. इस पर सामने वाले ने उसे कैमरे के पार्सल कोरियर के ₹600 जमा कराने की बात कही लेकिन दो दिन बाद पार्सल नहीं मिला तो दोबारा कॉल आया और कहा कि 5150 में जमा कराओ.

पढ़ेंःबंदूक की नोक पर युवती के अपहरण मामले में सामने आ रही ये बड़ी खबर, जानें

रुपए जमा कराने के बाद भी ठग ने कहा कि ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है. इस पर 5100 और 50 रुपए और अलग अलग जमा करवाओ. इसके बाद 4 हजार रुपए और लिए साथ ही 300 रुपए वालेट से भी लिए. लेकिन इसके बावजूद कैमरा नहीं पहुंचा तो परिवादी ने उनसे संपर्क किया. इस पर ठग ने उसे कहा कि 99 दिनों के बाद डिलीवरी होगी. ज्यादा कहने पर उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इस पर रोहित को एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हो गई है. जिसके बाद रोहित मंडोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details